5 ऐसी बाइक जिनके भारत का हर युवा दिवाना है

ऐसी बाइक- ये 5 ऐसी बाइक है जो की बुढ़ा हो या युवा सब के बीच बहुत फेमस है यह युवाओ की पहली पसन्द है।

1. हीरो स्प्लेंडर

यह बाइक भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है,यह बाइक ईधन दछता और विश्वस्नीयता के लिए जानी जाती है। यह बाइक बेहद मजबूत मानी जाती है यह बाइक को गॉव के युवाओ के बीच बेहद फेमस है। स्प्लेंडर बाइक को कम रख रखाव की जरूरत होती है, जिससे मालिक का कम खर्च होता है। उपलब्धता स्प्लेंडर भारत के हर कोने में मिल जाती है, जिससे खराब होने पर दिक्कते नही होता है। यह कम प्राइज मे मिल जाती है। इस लिए 18 से 25 के युवा इसके कायल है।

स्प्लेंडर की मुख्य चीजे

इंजन: 97.2cc, 4-स्ट्रोक, सिंगल- सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन.

पावर: 8.02 पीयेस.

गियरबॉक्स: 4-स्पीड.

टॉर्क:8.05 एनएमl

माइलेज: 60-70 किलोमीटर प्रति लीटर

कीमत: 73646 रुपए से शुरू लगभग

फीचर्स: किक और सेल्फ स्टार्ट

डिजिटल स्पीडोमीटर

2. बजाज पल्सर

इस बाइक को 2001 मे भारत में लॉन्च किया गया था तब से यह बाइक मार्केट में अवलेबल है।यह बाइक अपने स्पोर्टी लुक और दमदार इंजन के साथ ही यह युवाओ को  काफी आक्रसित करती है।

बजाज पल्सर की कुछ महत्वपूर्ण बाते

इंजन:बजाज पल्सर मे 125cc से लेकर 250cc तक के विभिन्न इंजन उपलब्ध हैं, जो की राइडिंग को पूरा करती हैं।

डिजाइन:पल्सर मे स्पोर्टी और आक्रमक लुक है जिससे युवाओ को काफी पसन्द आती है।

फिचर्स:पल्सर मे डिजीटल इंस्ट्यूमेंट कंसोल, एलईडी टेललाइट, स्प्लिट सीटें, और अन्य आधुनिक फीचर्स दिये गये हैं।

कीमत:पल्सर की कीमत लगभग 1.10 लाख से शुरू होकर 1.85 लाख तक जाती हैं।

3. TVS अपाचे

TVS अपाचे अपने बोल्ड लुक की वजह से युवाओ के बीच काफी फेमस है। यह बाइक राईडरो को ज्यादा अकर्सित करती हैं, लाँग डिस्टेंस तथा हाई स्पीड के लिए जानी जाती हैं। TVS अपाचे भारत में युवाओ की पहली पसन्द है। यह बाइक कई वेरीयंट मे है, जिसमे 160cc से 310cc तक के इंजन उपलब्ध है।

TVS अपाचे की मुख्य बाते

इंजन: अपाचे 160cc, 180cc, 200cc, और 310cc शामिल है।

डिजाइन: TVS अपाचे इसमें स्प्लिट एलईडी हेडलाइट और शार्प टेल सेक्शन शामिल हैं.

4. रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 एक लोकप्रिय मोटरसाइकिल जो की युवाओ को अपने बोल्ड लुक तथा दमदार इंजन के लिए जानी जाती हैं। यह 349cc के इंजन के साथ संचालित होती है और 5- स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। क्लासिक 350 मे 13 लीटर का फयूल टैंक है और यह 42.55 km का माइलेज देता है।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की मुख्य विशेषताएँ

इंजन:349cc , 4-स्ट्रोक इंजन

पावर:20.2 bhp

टॉर्क:27nm

गियरबॉक्स: 5- स्पीड

टायर:100/90-19 फ्रंट, 120/80- रियर

फयूल टैंक: 13 लीटर

माइलेज:42.55km

कीमत: 1.97 लाख रुपये से 2.35 लाख रुपये तक लगभग

5. यामाहा आर15

यामाहा आर 15 एक लोकप्रिय 155cc स्पोर्ट बाइक है जो की शक्तिसाली इंजन और, स्पोर्टी लुक की वजह है। युवाओं के बीच बेहद फेमस है। यह बाइक राईडरो के बीच बेहद प्रसिद्ध है।

यामाहा आर 15 की कुछ प्रसिद्ध बाते

इंजन:155cc, लिक्विड- कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर, फॉर स्ट्रोक

डिजाइन:स्पोर्टी

पावर:18.6ps की पावर 14.1Nm का टॉर्क.

माइलेज:40-45 km

वजन: 142kg लगभग

Leave a Comment